ETV BHARAT ने रैन बसेरे का किया रियलिटी चेक, सुविधाओं से लोग दिखे संतुष्ट
जिला प्रशासन की मदद से चलाए जा रहे रैन बसेरे लोगों को ठंड में सहारा दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने इन रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया, जिसमें लोग यहां मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखे.
रैन बसेरे का रियलिटी चेक
रीवा। नगर निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय रैन बसेरे का ईटीवी भारत ने जायजा लिया. यहां लोगों ने मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई. दीनदयाल उपाध्याय रैन बसेरे में महिलाओं और पुरुषों के लिए रुकने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इस रैन बसेरे में एक बार में 60 लोग एक साथ ठहर सकते हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 30 बिस्तर और पुरुषों के लिए अलग कमरे में 30 बिस्तर की व्यवस्था की गई है.