रीवा। शहर में लॉकडाउन के चलते भूख से जूझ रहे लोगों के लिए स्वयंसेवी संगठन और प्रशासन आगे आया है. जरुरतमंदों को भोजन, राशन मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. इन दिनों स्वयंसेवी संगठनों के जरिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग जगहों में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और राशन मुहैया कराया है.
गरीबों को बांटे राशन और खाने के पैकेट, पुलिस, स्वयंसेवी संगठनों ने की मदद
जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. जिसके तहत अब प्रशासन गरीबों के भोजन की भी व्यवस्था कर रहा है. पुलिसकर्मी स्वयं लोगों को अपने हाथों से भोजन का पैकेट बांट रहे हैं.
गरीबों को बांटे राशन व खाने के पैकेट
काफी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो मजदूरी करके जीवन गुजारते हैं. लॉकडाउन के चलते उनके सामने जीवन निर्वाह का संकट पैदा हो गया है. प्रशासन ने झुग्गी झोपड़ी और सड़कों के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को राशन बांटा. प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस से बचने की समझाइश देने के साथ ही घरों में रहने की हिदायत दे रही है.