रीवा।मध्यप्रदेश की विंध्य नगरी रीवा के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के द्वारा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए अपने ही व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया गया था, जिसके बाद बवाल मच गया. और थाना प्रभारी ने तुरंत ही अपना व्हाट्सएप स्टेटस डिलीट कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से पुलिस प्रशासन बच रहा है.
गैंगस्टर विकास दुबे मामले में रीवा के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए एक पोस्ट अपलोड की, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लिखा था कि ''थोड़ा भी तेज चले तो कह देना भाग रहा था हम क्या करें'', और इस पर थाना प्रभारी ने अपने से लिखा 'वी आर वेटिंग' मतलब पुलिस को सीएम के इसी संवाद की प्रतीक्षा थी, थाना प्रभारी ने जैसे ही इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड किया, वैसे ही बवाल मच गया और तुरंत ही थाना प्रभारी को अपना यह व्हाट्सएप स्टेटस बदलना पड़ा.