मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9वीं की छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में मचा हड़कंप - रीवा प्रिंसिपल का वायरल ऑडियो

रीवा के मार्तंड स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील भरी बाते करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. वहीं एबीवीपी ने कार्रवाई की मांग की है.

rewa martand school case
रीवा मार्तंड स्कूल

By

Published : Apr 12, 2022, 7:02 PM IST

रीवा।शासकीय मार्तंड स्कूल क्रमांक-2 के प्राचार्य के द्वारा नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लीलता भरी बातचीत करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. स्कूल के प्राचार्य के द्वारा छात्रा को अकेले में बुलाया जा रहा है. इसके अलावा ऑडियो में प्राचार्य के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग किए गए हैं. प्राचार्य का ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. (girl sexually assault in rewa)

क्या बोले जिला शिक्षा अधिकारी

फिर शर्मसार हुआ रीवाःजिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक शासकीय स्कूल के प्राचार्य का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा. ऑडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी के छात्र संगठन ने नाराजगी जाहिर की. जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. छात्र संगठन का कहना था की प्राचार्य को जल्द से जल्द निलंबित कराने के साथ ही प्राचार्य के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. इसके बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय के द्वारा ऑडियो की पुष्टि के लिए जांच टीम का गठन किया गया. (rewa martand school case)

छात्रा से फोन पर की अश्लील बातेंःशासकीय मार्तंड सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का स्कूल की एक छात्रा के साथ अश्लीलता भरी बातचीत करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल के प्राचार्य द्वारा छात्रा को अकेले में बुलाने की बात की जा रही है. यहां तक की वायरल ऑडियो में प्राचार्य ने छात्रों से बातचीत करते हुए उसे NAKED आने के लिए भी कह दिया है. ऑडियो वायरल होने पर सनसनी फैल गई. जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मामले पर जांच की बात की जाने लगी. (principal viral audio rewa)

रेप के मामले में जमानत पर छूटे एबीवीपी कार्यकर्ता ने लगवाए स्वागत के पोस्टर तो सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

छात्रा को किया ब्लैकमैलःशासकीय मार्तंड स्कूल क्रमांक 2 में पढ़ने वाली छात्रा को प्राचार्य के द्वारा किसी बात को लेकर लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा. इसके बाद प्राचार्य ने छात्रा से फोन पर बात की और लगातार स्कूल में अकेले आकर मिलने के की बात कही इसके साथ ही प्रचार्य ने छात्रा से फोन पर बात करते हुए अश्लीलता शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details