मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप - रीवा न्यूज

रीवा के समान थाना के प्रभारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया. अब थाना प्रभारी उनके संपर्क में आने वालों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

Station-in-charge Corona positive
थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 5, 2020, 7:39 PM IST

रीवा। कोरोना संक्रमण का कहर शहर में लगातार जारी है और इसी बीच अब समान थाना प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रीवा पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही थाना प्रभारी के संपर्क में आए सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है. साथ ही थाना प्रभारी के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है.


दरअसल, देश सहित प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले पुलिस के जवान भी अब इस कोरोना संक्रमण से अछूते नहीं रहे. रीवा के समान थाना में पदस्थ थाना प्रभारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल थाना प्रभारी को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी के संपर्क में आए सीएसपी शिवेंद्र सिंह बघेल को भी होम क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details