मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय दलित महासभा एवं महिला संगठन ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Women's Organization Rewa

राष्ट्रीय दलित महासभा संगठन ने रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांगें पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन करने की बात कही है.

National Dalit General Assembly and Women's Organization submitted memorandum to CM regarding demands
मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 25, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 3:03 PM IST

रीवा।राष्ट्रीय दलित महासभा संगठन ने रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांगें पूरी ना होने पर 9 मार्च को एक वृहद आंदोलन कर भोपाल बंद का आवाहन करने की बात की है.

मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय दलित महासभा ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके वादे को याद दिलाते हुए बेरोजगारी भत्ते, किसान ऋण माफी, बिजली बिल माफी, महिला विधवा पेंशन को दो हजार रुपए देने जैसे मुद्दे को लेकर रीवा कलेक्टर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की बात कही गई है.

इन सारी मांग को लेकर संगठन ने कहा कि अगर सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है, तो राष्ट्रीय दलित महासभा और समस्त महिला संगठन सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर 9 मार्च को भोपाल बंद का आवाहन करेगा. वहीं रीवा तहसीलदार ने कहा कि इनकी मांगों को जल्द से जल्द रीवा कलेक्टर के द्वारा सीएम कमलनाथ तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details