रीवा।राष्ट्रीय दलित महासभा संगठन ने रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांगें पूरी ना होने पर 9 मार्च को एक वृहद आंदोलन कर भोपाल बंद का आवाहन करने की बात की है.
राष्ट्रीय दलित महासभा एवं महिला संगठन ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय दलित महासभा संगठन ने रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांगें पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन करने की बात कही है.
रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय दलित महासभा ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके वादे को याद दिलाते हुए बेरोजगारी भत्ते, किसान ऋण माफी, बिजली बिल माफी, महिला विधवा पेंशन को दो हजार रुपए देने जैसे मुद्दे को लेकर रीवा कलेक्टर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की बात कही गई है.
इन सारी मांग को लेकर संगठन ने कहा कि अगर सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है, तो राष्ट्रीय दलित महासभा और समस्त महिला संगठन सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर 9 मार्च को भोपाल बंद का आवाहन करेगा. वहीं रीवा तहसीलदार ने कहा कि इनकी मांगों को जल्द से जल्द रीवा कलेक्टर के द्वारा सीएम कमलनाथ तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.