रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा निगम आयुक्त पर दिए गए विवादित बयान पर मामला गर्माता जा रहा है. बीजेपी सांसद के बयान से नगर-निगम के कर्मचारियों में आक्रोश नजर आ रहा है. कर्मचारियों ने एसपी कार्यायल पहुंचकर सांसद के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग है.
रीवा सांसद के खिलाफ नगर-निगम कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, एसपी को सौपा ज्ञापन - against Rewa MP
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के अमर्यादित बयान से नाराज नगर-निगम के कर्मचारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों की मांग है कि सांसद के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज हो.
रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने नगर निगम आयु्क्त सभाजीत यादव को मंच से जिंदा दफनाने के धमकी दी थी. जिसके बाद गुस्साए नगर-निगम कर्मचारियों ने लामबंद होकर एसपी आबिद खान को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों की मांग है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
नगर-निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही बीजेपी सांसत के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चितकाल के लिए नगर-निगम बंद कर देंगे. अब देखना होगा की बीजेपी सांसद पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.