मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खिसकती सीटों पर बीजेपी का खास फोकस: वोटरों को साधने के लिए आज रीवा आएंगे CM शिवराज, 4 विधानसभा सीटों में करेंगे चुनावी सभा - 4 विधानसभा सीटों में करेंगे चुनावी सभा

MP Assembly Election 2023: खिसकती सीटों पर बीजेपी ने खास फोकस किया है, इसी के चलते आज रीवा की चार विधानसभाओं के वोटरों को साधने के लिए CM शिवराज आ रहे हैं, जो चुनावी सभा करके प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेगे.

rewa assembly seats
सीएम शिवराज का रीवा दौरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 7:46 AM IST

रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी शोरगुल लागातार तेज होता जा रहा है, हर तरफ सिर्फ और सिर्फ चुनावी चर्चाएं होती दिखाई दे रही है. तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करते हुए मैदान पर उतरे हुए हैं और इसी चुनावी माहौल के बीच सभी दलों के स्टार प्रचारक धुआधार रैलियों में शामिल हो रहे हैं. इसी के चलते आज सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले में होंगे, जहां वे एक-एक करके रीवा जिले की 8 में से 4 विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशियों के पक्ष मे वोट करने की अपील करेंगे.

कांग्रेस हो या बीजेपी सभी दलों का रीवा पर फोकस:कांग्रेस और बीएसपी हो बीजेपी या कोई अन्य दल ही क्यों न हों, रीवा की आठों विधानसभा सीटों में तमाम दलों की निगाहें टिकी हुई है. क्योंकी 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन सभी आठों विधानसभा सीटो में अपना कब्जा जमाया था, अब 2023 के चुनाव होने वाले है ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ अपने-अपने विधानससभा क्षेत्रों में जोर आजमाइस करते हुऐ जनता के बीच प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.

रीवा की 4 विधानसभा सीटों का समीकरण इधर से उधर:अब अगर बात की जाए रीवा जिले की 8 में से 4 विधानसभा सीटों की तो इन सीटों पर पूरे के पूरे सामीकरण इधर के उधर हो चुके है, जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी की पूरी भाजपा सहमी हुई है. वो भी इसलिए कि पिछ्ले चुनाव में जहां एक ओर बीजेपी ने आठों सीट पर अपना कब्जा जमाया था, पर इस बार के चुनाव में अपनी साख बचाने की स्थिति दिखाई पड़ रही है. रीवा जिले की जो 4 में से 3 विधानसभा सीटें (त्योंथर, सेमरिया और गुढ़) में कहीं न कहीं भाजपा को खतरा मंडरता हुआ दिखाई दे रहा है और इसी के चलते भाजपा के शीर्ष नेताओं का खास फोकस है.

जेपी नड्डा के बाद सीएम का रीवा दौरा:दरअसल बीते 3 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रीवा जिले के दौरे पर आए थे और एक ही दिन में उन्होंने जिले की 4 विधानसभा सीटें त्योंथर, सिरमौर, सेमरिया और रीवा को नापते हुए रोड शो के साथ ही आयोजित की गई कई जनसभाओं में सम्मिलित होकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की थी. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रीवा आगमन के ठीक 3 दिन बाद सीएम शिवराज का रीवा दौरा प्रस्तावित हुआ है और अब ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं कि भाजपा इन सीटों को अपने खेमे से खिसकते हुए देख रही है, जिसके चलते इन सीटों पर लागातार बीजेपी के स्टार प्रचारकों के द्वारा जनसभाएं की जा रही है.

रीवा की 3 सीटों में खास फोकस क्यों:अब बात की जाए रीवा विधानसभा सीट के बारे में तो इस सीट में लगातार 4 बार से बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ला काबिज है और अब वह एक बार फिर चुनावी मैदान पर है. लगातार 4 बार जीत दर्ज कराने के बाद इस सीट पर तो बीजेपी पूरी तरह से अस्वस्त दिखाई दे रही है, लेकिन जो अन्य विधानसभा सीटें हैं वह पार्टी की धड़कन को बढ़ाने का काम कर रही है. धड़कन बढ़ाने वाली सीटों में त्यौंथर, सेमरिया और गुढ़ शामिल हैं, जिनपर डैमेज को कंट्रोल करने अब शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं.

Also Read:

रीवा विधानसभी की 3 सबसे हॉट सीट:रीवा के अतिरिक्त त्यौंथर, सेमरिया और गुढ़ विधानसभा सीट रीवा जिले के लिए सबसे हॉट सीट मानी जा रही हैं, क्योंकि यहां बीजेपी के प्रत्याशियों को खतरा है और कांग्रेस ने जिन चेहरों पर दांव खेला है, वह सभी रीवा जिले के क्षेत्रीय क्षत्रपों में गिने जाते हैं. बीजेपी के द्वारा जहां त्यौंथर में कांग्रेस के बागी सिद्धार्थ तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है, वहीं कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए यहां से रमाशंकर पटेल को टिकट दी गई है जो इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं. वहीं सेमरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के द्वारा वर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी के ऊपर पुनः दांव खेला गया है, लेकिन क्षेत्र में उनका खासा विरोध है और कांग्रेस ने यहां पर सेमरिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभय मिश्रा को मैदान में उतारा गया है.

गुढ़ में नागेंद्र सिंह पर दाव सामने होंगे कपिध्वज:जिले की गुढ़ विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने अपने पुराने चेहरे नागेंद्र सिंह को पुनः जिम्मेदारी सौंपी मगर उनका विरोध भी तेज स्वर में उठ खड़ा हो गया और कांग्रेस यहां कपिध्वज सिंह को लेकर मैदान में है. ऐसे में यह तीनों सीट बीजेपी के लिए अहम हो जाती हैं, जहां जीत हासिल करने की कोशिश पार्टी के द्वारा लगातार की जा रही है. यही वजह है कि अब शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए रीवा दौरे पर आ रहे हैं, अगर बात की जाए इन तीनों सट की जनता के रुख की तो वह इस बार बदलाव के मूड में नजर आते दिखाई पड़ रही है.

रीवा के चार विधानसभा सीटों में सीएम करेंगे जनसभा: शिवराज सिंह चौहान आज 06 नवंबर को प्रातः 11.40 बजे सिंगरौली से चलकर 12.20 बजे रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा के गढ़ी मंडल पहुंचेंगे जहां गढ़ी में पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वहां से दोपहर 01.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा चलकर 01.25 बजे सेमरिया विधानसभा आएंगे ,जहां बीड़ा में पार्टी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. तत्पश्चात सेमरिया से 02.10 बजे चलकर 02.25 बजे रीवा विधानसभा के एस एफ ग्राउंड पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत दोपहर 03.20 बजे रीवा से गुढ़ विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां 03.35 बजे पहुंचकर गुढ़ में पार्टी प्रत्यासी नागेंद्र सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details