रीवा।गुरुवार देर रात क्रेश हुए एयरक्राफ्ट हादसे में मुख्य पायलट कैप्टन पटना बिहार के निवासी विमल कुमार की मौत हो गई. वहीं ट्रेनी पायलट राजस्थान निवासी सोनू यादव गंभीर रूप से घायल है. जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर गंभीर अवस्था में उसका इलाज किया जा रहा है. हादसे की मुख्य वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
मंदिर में स्थापित है शिवलिंग :क्रेश हुआ विमान जिस मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापित है. माना जा रहा है कि भगवान भोलेनाथ ने साक्षात प्रकट होकर कई जिंदगियां बचा ली हैं. क्योंकि शिव मंदिर के ठीक पीछे ही एक घर था और मंदिर के गुंबद से टक्कर ना होने के स्थान पर अगर उस घर से विमान की टक्कर होती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो जाता. आबादी वाला क्षेत्र होने की वजह से कई जिंदगियां काल के गाल में समा जाती. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तकरीबन 11: 30 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट ने चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी. विमान के अंदर एक पायलट विमल कुमार और ट्रेनी पायलट सोनू यादव सवार थे.
मंदिर के गुंबद से टकराया एयरक्राफ्ट कई जगह टकराया विमान :ट्रेनी विमान ने कुछ दूर तक उड़न भरी. जिसके बाद वह अचानक से अनियंत्रित हो गया. इसके बाद पहले तो विमान एक पेड़ से टकराया. फिर एक पक्के घर से टकराते हुए एक और पेड़ से टकराया, जिसके बाद बड़े धमाके के साथ विमान मंदिर की गुंबद से टकराते हुए जमीन पर क्रेश हो गया. धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए, जिनके द्वारा बचाव कार्य किया गया. विमान के मलवे में फंसे घायल दोनों पायलटों को बाहर निकाला गया. हादसा इतना भीषण था कि वह पहले जिस पेड़ से टकराया था, उसमे विमान का कुछ हिस्सा लटक गया. इसके बाद वह घर की एक छत से टकराया. वहां भी विमान का हिस्सा बिखरा हुआ पड़ा था. दोबारा एक पेड़ को तोड़ते हुए विमान मंदिर की गुंबद से टकराया था, जिसमें विमान का कुछ हिस्सा मंदिर की चौखट पर तो बाकी का हिस्सा मंदिर पीछे पड़ी खाली जमीन में आसपास बिखरा हुआ पड़ा था.
मंदिर के गुंबद से टकराया एयरक्राफ्ट Rewa Plane Crash एमपी में बड़ा प्लेन हादसा, मंदिर के शिखर से टकरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की मौत
विमान हादसे की जांच करेगी मुंबई की टीम : हादसे के बाद कमिश्नर अनिल सुचारी और एडीजी केपी व्यंक्टेश्वर राव हादसे में घायल ट्रेनी पायलट सोनू यादव का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम शिवराज और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विमान हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विमान हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है. विमान हादसे की जांच अब जल्द ही मुंबई के टेक्निकल टीम से कराई जाएगी.