रीवा।मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके को एयर कनेक्टिविटी के साथ बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केन्द्र सरकार की योजना के मुताबिक विंध्य के रीवा में भी अब बड़े हवाई जहाज उतरेंगे. अभी तक विंध्य इलाके को कनेक्ट करने खजुराहो एयरपोर्ट था, लेकिन उसका पर्यटन की दृष्टि से ही इस्तेमाल होता रहा. माना जा रहा है कि रीवा की एयरकनेक्टिविटी पूरे विंध्य इलाके की तस्वीर बदल देगी. (mp news) (big flights fly from rewa airport) (indore become green airport)
रीवा में एयर कनेक्टिविटीपूरे विंध्य पर असर: केन्द्र सरकार की रीवा में बड़े हवाई जहाज उतारने की प्लानिंग पूरे विंध्य क्षेत्र का कायापलट करने वाली होगी. रीवा एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने 135 एकड़ भूमि की मांग की. इसमें राज्य सरकार 35 एकड़ भूमि दे चुकी है. भूमि की मांग को प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह मुख्यमंत्री के सामने भी रखेंगे. विंध्य क्षेत्र अभी एयर कनेक्टिविटी के लिए खजुराहों पर निर्भर है. जिसका की ज्यादा इस्तेमाल टूरिज्म के तौर पर होता आया है, लेकिन रीवा से सीधी फ्लाइट का असर पूरे विंध्य क्षेत्र के उद्योग जगत पर पड़ेगा. हैल्थ सर्विसेस के मद्देनजर भी कनेक्टिविटी असर दिखाएगी.