रीवा। मध्य प्रदेश के मऊगंज में शनिवार को प्रदेश स्तरीय संबल योजना एवं अनुग्रह सहायता राशि के वितरण का कार्यक्रम अयोजित किया गया. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में शामिल होकर एक क्लिक के माध्यम से तकरीबन 605 करोड़ रुपए की राशि लोगों के खाते में डाली है. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में 738 करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया है. इस दौरान मऊगंज को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाने की घोषणा भी की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब और हनुमना कुल 4 तहसीलों को मिलाकर मऊगंज को जिला बनाया जाएगा.
नक्शा लेकर पहुंचे शिवराज:15 वर्षों से मऊगंज को जिला बनाने की आवाज उठा रही थी. लोगों ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन आज मांग पूरी हो गई. मऊगंज में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझसे बहुत दिनों से यहां के स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज आने को कह रहे थे, लेकिन मैंने कहा कि जब मैं आउंगा तो कुछ ऐतिहासिक करूंगा. मऊगंज के लिए बहुत कुछ लेकर आऊंगा. इसलिए आज मैं मऊगंज को जिला बनाने का नक्शा लेकर आया हूं.
एक क्लिक से राशि वितरण:संबल योजना एवं अनुग्रह सहायता राशि को सिंगल की के माध्यम से लोगों के खातों में डालने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने मऊगंज पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मंच से ही कह दिया कि मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब और हनुमाना कुल 4 तहसीलों को मिलाकर को जिला बनाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन मऊगंज जिला मुख्यालय में झंडारोहण भी किया जाएगा जिसके लिए वह पूरी तैयारी बना कर आए हैं.
एक नजर में मऊगंज:
- 100 स्टोन क्रेशर पहले से ही मौजूद है.
- सीतापुर के गढ़वा में 10 वर्ष पहले हीरे की खोज की गई थी.
- यहां पर उद्योग के लिए 2 स्थान चिन्हित किए गए हैं.
- मऊगंज जिला उद्योग नगरी की रूप में जाना जाएगा.
- पटेहरा से पन्नी पथरिया 10 किलोमीटर रिंग रोड की सौगात.
- हनुमना में नई रिंग रोड का निर्माण होगा.
- नव निर्मित 50 बिस्तरों वाले अस्पताल अब 100 बिस्तर वाला होगा.
- जगदीश प्रसाद तिवारी पूर्व विधायक ने मऊगंज में सिंचाई के लिए साधन उपलब्ध कराए थे.
- 12 से अधिक बांध मऊगंज में मौजूद हैं.
- पूर्व विधायक डॉ रामधनी मिश्रा ने शहीद शासकीय केदार नाथ महाविद्यालयल बनवाया था.
- पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने जिला बनाने के लिए कर चुके हैं संघर्ष