रीवा।मध्यप्रदेश के रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई, और उनके संपर्क में आने वाले लोगों से रूपये की मांग की जा रही है. इस मामले की जानकारी जैसे ही विधायक को लगी तो उन्होंने तुरंत एसपी राकेश सिंह को जानकारी दी है, और तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
MLA गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हैक, मैसेंजर से संपर्क करके मांगे जा रहे पैसे
रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई, और उनके संपर्क में आने वाले लोगों से रूपये की मांग की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है.
साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा जहां क्राइम को रोकने की कोशिश की जा रही है, वहीं अब भी साइबर अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, और लगातार आईडी हैक की जा रही है. वहीं विधायक की आईडी हैक करने का मामले सामने तब आया, जब गिरीश गौतम के नाम से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके छोटे भाई से 30 हजार रुपए की मांग की गई. जिसके बाद विधायक के छोटे भाई ने तुरंत ही मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई और उन्होंने बताया कि यह विधायक की फर्जी आईडी है.
इधर विधायक गिरीश गौतम ने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिरफ्तार हुए यह लोग विधायक की फर्जी आईडी बनाने वाले हैं या नहीं. लेकिन पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.