रीवा। मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल आज एक दिवसीय दौरे पर रीवा आए. रीवा के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं व आम जनता की समस्याओं को सुना साथ ही अधिकारियों से चर्चा की.
मंत्री कमलेश्वर पटेल एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे रीवा
कमलेश्वर पटेल कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में कहीं भी किसी भी तरह से माफियाराज नहीं चलने दिया जाएगा. जो भी ऐसे लोग होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने पंचायत विकास के कार्य को लेकर कहा कि आने वाले समय में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्रामीण विकास का काम किया जाएगा.
मंत्री ने रीवा के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना साथ ही अधिकारियों के साथ राज निवास में बैठक कर कड़े दिशा-निर्देश भी दिए . मीडिया से चर्चा के दौरान कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है उसको लेकर प्रदेश में कार्य भी शुरू हो गया है. जो भी गैरकानूनी रूप से अवैध खनन के काम चल रहे हैं उन पर लगाम लगाई जा रही है.
वहीं सहकारिता मंत्री के बयान को लेकर कहा कि कर्ज माफी का कार्य लगातार जारी है. पहले फेस का कर्ज माफी का काम पूरा हो चुका है. वहीं दूसरे फेस का कार्य भी शुरू हो गया है. जल्द से जल्द प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में किसानों को जो वादा किया गया था उस वादे के तहत पूर्ण कर्ज माफी कर दी जाएगी.