मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाम लगाने के बाद मजदूरों को मिली मदद, महाराष्ट्र से रीवा आए थे प्रवासी मजदूर - migrant labors in rewa

लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं, ऐसे में रीवा जिले में फंसे मजदूरों ने रहने-खाने की व्यवस्था नहीं कराए जाने पर सड़क पर जाम लगा दिया.

migrant labors blocks highway
प्रवासी मजदूरों ने किया हाइवे जाम

By

Published : May 16, 2020, 9:34 AM IST

रीवा। महाराष्ट्र से वापस आए प्रवासी मजदूरों ने सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में रतहरा बाईपास पर जाम लगा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन प्रवासी मजदूरों के आने-जाने और खाने-पीने की व्यवस्था कराई.

प्रवासी मजदूरों ने किया हाइवे जाम

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद मजदूर माने, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका, महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूर ट्रकों के जरिए रीवा आए थे. इनमें से कई मजदूरों को यूपी-बिहार जाना था, लेकिन ट्रक चालक उन्हें रतहरा में उतारकर वापस लौट गया. इस बात से नाराज श्रमिकों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

जाम में एक एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही. इस दौरान तकरीबन 2 घंटे तक प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची. हालांकि, बाद में नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मजदूर प्रशासन से अपने घर भिजवाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे वाहनों की मदद से घर भिजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details