रीवा।विंध्यप्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री पं.शंभूनाथ शुक्ला की स्मृति में शहर के NCC मैदान में गुरुवार की शाम राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए. सांसद जनार्दन मिश्रा सहित हजारों की तादाद में लोग कवियों को सुनने के लिऐ उपस्थित रहें, आयोजित समारोह में पत्रकारिता पर व्याख्यान व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ. वहीं कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अभिनेता व टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) व अन्य प्रमुख चर्चित कवियों में अरुण जैमिनी, संजय झाला, डा. प्रवीण शुक्ल, डॉ. गौरी मिश्रा, बलराम श्रीवास्तव, अर्जुन सिसोदिया, डॉ. सौरभ कांत शर्मा व प्रीति अग्रवाल ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया.
विंध्य में प्रख्यात राष्ट्रीय कवियों ने बांधा समां:विंध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहें पंडित शंभू नाथ शुक्ला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में श्रोताओं को अपनी कविताओं मंत्र मुग्ध कर दिया, जिसमें डॉक्टर सौरव कांत शर्मा, प्रीति अग्रवाल एवं अर्जुन सिसोदिया ने वीर रस की कविता सुनाते हुए पहले लोगों को देशभक्ति और धार्मिक भावना से और प्राप्त किया. फिर बाद में देश के पश्चात कभी संजय झाला, अरुण जैमिनी ने हास्य की रचनाओं से लोगों को गुदगुदाने का भरसक प्रयास किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल हुई कवित्री डॉक्टर गौरी मिश्रा के श्रृंगार रस की कविताएं भी कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही तथा कार्यक्रम की अंतिम पड़ाव में लोगों तक पहुंचे प्रख्यात कवि डॉक्टर शैलेश लोढ़ा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
शैलेश लोढ़ा ने राजेंद्र शुक्ला को दी जीत की बधाई:कार्यक्रम के दौरानशैलेश लोढ़ा(तारक मेहता) ने वीर रस की कविताओं के साथ ही कई गुदगुदाने वाले किस्से भी कहे. इसी के दौरान अपनी बातों की शुरुआती क्षणों में ही कवि शैलेश लोढ़ा ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम चाहते हैं कि आप अगली बार के चुनाव में जीत कर पुनः मंत्री पद की शपथ लें.