मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ऑनलाइन मिलेगा खसरा खतौनी की नकल, भू-अभिलेख अधिकारी ने किया शुभारंभ

रीवा में खसरा खतौनी की ऑनलाइन नकल के लिए भू-अभिलेख अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. अब यह नकल ऑनलाइन मिल सकेगी. इसके लिए कियोस्क सेंटर जाकर एक निर्धारित शुल्क देकर वहां से खसरा खतौनी की नकल ले सकते हैं.

Land records officer launched online copy of Khasra Khatauni
खसरा खतौनी की ऑनलाइन नकल के लिए भू-अभिलेख अधिकारी ने किया शुभारंभ

By

Published : Mar 2, 2020, 11:59 PM IST

रीवा। प्रदेश में खसरा-खतौनी की नकल लेने के लिए अब तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब यह नकल ऑनलाइन मिल सकेगी. इसके लिए कियोस्क सेंटर जाकर एक निर्धारित शुल्क देकर वहां से खसरा खतौनी की नकल ले सकते हैं. रीवा में सोमवार को अधीक्षक भू-अभिलेख ने फीता काटकर भू-स्वामी को नकल देकर शुभारंभ किया.

खसरा खतौनी की ऑनलाइन नकल के लिए भू-अभिलेख अधिकारी ने किया शुभारंभ

इससे पहले तहसील कार्यालय या लोक सेवा गारंटी के माध्यम से निर्धारित शुल्क पर भू-स्वामियों को भू-अभिलेख दिए जाते थे, लेकिन अब यह ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए किसी भी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर निर्धारित शुल्क देकर भूस्वामी नकल प्राप्त कर सकते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि खसरा-बी1, नक्शा सहित पांच साला खसरा, खाता जमाबंदी सहित अधिकार अभिलेख के निर्धारित शुल्क पर भू-स्वामियों को प्रदान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details