रीवा। पन्ना जिला कोर्ट में जज ने 302 के मामले में एक दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. सजा सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद उसने कोर्ट में जहर खा लिया. इस घटना के बाद दोषी को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं अस्पताल में मौजूद मृतक आरोपी के परिजनों ने जिले की पुलिस और सजा सुनाने वाले न्यायाधीश पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
आजीवन कारावास की सजा सुनते ही आरोपी ने खाया जहर
मामला पन्ना जिला कोर्ट परिसर का है. यहां हत्या के मामले में कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने जैसे ही सजा सुनाई तुरंत आरोपी ने जेब से जहर निकालकर खा लिया. घटना से न्यायालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आरोपी को तुरंत पुलिस ने इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आरोपी को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. रात में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई.