Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर MP के 53 वें जिले में विधासनभा अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, मऊगंज में शान से फहराया गया तिरंगा
मध्य प्रदेश के नये जिले मऊगंज में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधासनभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने ध्वजारोहण किया.
मऊगंज जिले में विधासनभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया
By
Published : Aug 15, 2023, 3:53 PM IST
|
Updated : Aug 15, 2023, 9:23 PM IST
मऊगंज में शान से फहराया गया तिरंगा
रीवा।समूचा देश आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज 15 अगस्त के अवसर पर एक ओर जहां सभी देशवासी आजादी के जश्न में सराबोर हैं तो वहीं आज के दिन विंध्य को एक नए जिले की सौगात मिली है. मऊगंज को रीवा जिले से पृथक कर जिला बनने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही कर दी थी. स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले यानी 13 अगस्त को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए नवीन मऊगंज जिले के लिए नवागत कलेक्टर और एसपी के नाम की घोषणा भी की गई थी.
मऊगंज वासियों के लिए यादगार बना 77वां स्वतंत्रता दिवस: मऊगंज जिला वासियों के लिए आज का दिन हमेशा के लिए खास होने वाला है. क्योंकि आज 15 अगस्त का दिन है और देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. समूचे देश के अलावा मध्यप्रदेश के तमाम 53 जिलो में ध्वजारोहण किया गया. बता दें कि मध्यप्रदेश में अबतक 52 जिले हुआ करते थे लेकिन अब मऊगंज को जिला बनाए जाने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो गई है. नवीन जिले मऊगंज में कलेक्टर का प्रभार अजय श्रीवास्तव को मिला है, वहीं पुलिस अधीक्षक विरेंद्र जैन बने हैं. इसके बाद से अब यह जिला अन्य जिलों की तरह ही संचालित होने लगेगा.
सीएम राइज स्कूल में हुआ ध्वजा रोहण:मऊगंज को जिला बनाए जाने के साथ ही जिला मुख्यालय में स्थित सीएम राइज स्कूल के ग्राउंड में आज स्वतंत्रता दिवस के असवर पर 15 अगस्त के दिन जिला स्तरीय कार्यकरम का आयोजन शुरू हुआ. मध्यप्रदेश के विधनसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम कार्यकम में बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए. सुबह 9 बजे उन्होंने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. वहां पर उपस्थित पुलिस के जवानों ने 9:28 बजे हर्ष फायर किया. विभिन्न दलों के द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी गई. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने खुशियों के प्रतीक गुब्बारों को आकाश की ओर उड़ाया. इस दौरान कार्यक्रम में संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, नवागत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव व नवागत पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र जैन उपस्थित रहे.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ली परेड की सलामी:मुख्य मंत्री के सन्देश का वचन शुरू करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने मऊगंज को जिला बनाए जाने को लेकर सभी को सुभकामनाएं दी. विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने 9.43 बजे परेड में शामिल दलों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया. समारोह में प्रात: 9.45 बजे मध्यप्रदेश गान हुआ. उसके बाद सुबह 9.50 बजे विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. समारोह में प्रात: 10 बजे से प्रात: 10.35 बजे तक आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. समारोह का समापन प्रात: 11 बजे पुरस्कार वितरण से किया गया.