रीवा। जिले का शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय निपानिया लंबे समय से प्रशासन की लापरवाही झेल रहा है, वहीं असुविधा के चलते अस्पताल में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खुद वेंटिलेटर पर है अस्पताल !, मरीज हो रहे हैं परेशान - Negligence of administration
रीवा के आयुर्वेदिक अस्पताल में इन दिनों डॉक्टर की कमी के कारण समय पर लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. इसमें प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है.
patience are facing problem
लोगों के मुताबिक उनका इलाज होता भी है, तो उन्हें दवाईयां बाहर से लेनी पड़ती हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए 2-2 दिन तक नही पहुंचते हैं. वहीं इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि यहां सभी दवाईयां आसानी से उपलब्ध रहती थी, लेकिन समय पर बजट ना मिलने से अब मेडिकल स्टोर में दवाईयों की कमी हो गई है. इस पर रीवा कलेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी लेकर मरीजों को होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही.