रीवा। शहर के इटौरा बाईपास पर बाइक से जा रहे युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और उसको छोड़ने की एवज में बदमाशों ने बतौर फिरौती 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश देनी शुरू कर दी. हालांकि, किडनैप किया गया युवक घायल हालत में पुलिस को एक बगीचे में मिल गया.
पेड़ से बांधकर अपहृत युवक को पीट रहे थे बदमाश, पुलिस ने चार को दबोचा - एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा
रीवा के इटौरा बाइपास से कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिन दहाड़े किडनैप कर लिया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित संदीप सिंह दोपहर के वक्त भतीजे पंकज सिंह के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी करीब 2:00 बजे जैसे ही वह इटोरा बाईपास के समीप पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दी और संदीप सिंह को गाड़ी में बैठाकर ले गये और उसके भतीजे को 50 हजार रुपये की फिरौती लाने के लिए छोड़ दिया.
जब पुलिस मनकहरी पहुंची तो युवक पेड़ से बंधा था और बदमाश उसको बेसबॉल से पीट रहे थे. पुलिस ने तत्काल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. युवक बुरी तरह से घायल था, जिसे शहर के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.