संबल योजना में सामने आई भारी गड़बड़ी, योजना में 30 हजार से ज्यादा लाभार्थी अपात्र
शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई संबल योजना के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी सामने आई है. सत्यापन के दौरान यह जानकारी उजागर हुई कि नगर निगम के 30 हजार से ज्यादा अपात्र परिवारों को संबल योजना का लाभ दिया गया.
रीवा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा चलाई गई संबल योजना पर सवाल खड़े होना शुरु हो गए हैं. लेकिन गरीबों की कल्याणकारी योजना में बहुत से गड़बड़ घोटाले भी सामने आने लगे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रहे हैं. जिसके तहत 30 हजार से ज्यादा अपात्र परिवारों को संबल योजना का लाभ दिया गया.
संबल योजना को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त पार्टी के नेता संबल के कार्ड बांटकर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे.