रीवा। नेहरू नगर में बुधवार को सतना जिले से आई जीएसटी विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की. टीम ने जनपद अध्यक्ष के निवास पर बने कार्यालय में दबिश देते हुए जीएसटी रिटर्न को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाले.
जनपद अध्यक्ष के घर GST विभाग का छापा, जीएसटी रिटर्न को लेकर खंगाले जा रहे दस्तावेज
रीवा के नेहरू नगर में बुधवार को सतना जिले से आई जीएसटी विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की. टीम ने जनपद अध्यक्ष के निवास पर बने कार्यालय में दबिश देते हुए जीएसटी रिटर्न को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाले.
वहीं टीम द्वारा जीएसटी में हेरफेर किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है. रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सतना जिले की जीएसटी विभाग की टीम ने जनपद अध्यक्ष के घर पर बने कार्यालय में दबिश दी. जीएसटी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.
बताया जा रहा है कि केडी सिंह जो कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के अध्यक्ष और संविदाकार हैं. वो पिछले 3 सालों से जीएसटी रिटर्न में हेराफेरी कर रहे थे. जिसके बाद सूचना के आधार पर जीएसटी विभाग की टीम ने उनके घर में दबिश देते हुए दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए है.