मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों की नवग्रह वाटिका बनाएगी पॉजिटिव एनवायरमेंट, कॉलेज के साथ शहर को मिलेगी स्वच्छ हवा

रीवा के शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने स्वच्छ हवा व पॉजिटिव एनवायरमेंट के लिए एक अग्निवेश वाटिका बनाई है. जिसमें कई औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाए गए हैं. जिसमें नवग्रह वाटिका भी शामिल है.

government-ayurveda-college-students-navagraha-vatika-will-create-a-positive-environment-in-rewa
नवग्रह वाटिका बनाएगी पॉजिटिव एनवायरमेंट

By

Published : Dec 3, 2019, 11:36 PM IST

रीवा। जिले में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लोगों को साफ हवा भी नसीब नहीं हो पा रही है. शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या और कारखानों के धुएं से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. ऐसे में शहर को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्र आगे आए हैं. इन छात्रों ने औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की एक अग्निवेश वाटिका बनाई है. जिसमें ज्योतिषशास्त्र के नवग्रहों के आधार पर एक छोटी सी नवग्रह वाटिका भी शामिल है. छात्रों ने इन पौधों की खूबियां बताईं.

नवग्रह वाटिका बनाएगी पॉजिटिव एनवायरमेंट

शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह नवग्रहों की शांति से लोगों के जीवन से कष्ट दूर होते हैं, उसी तरह इस वाटिका से भी लोगों को साफ हवा मिलेगी. जिससे उनकी बीमारियां दूर हो सकेंगी. यही इस वाटिका का उद्देश्य है.

इतना हीं नहीं शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि लोगों की अगर ग्रह दशा सही हो तो उन्हें किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है. इस वाटिका को ज्योतिषशास्त्र से जोड़ते हुए पर्यावरण का संरक्षण का संदेश दिया गया है.

वाटिका के पौधों को एक-एक छात्र को प्रोजेक्ट के रूप में दिया गया है. ये छात्र पूरे साल इनकी देखभाल करते हैं. जिसके अंक भी उन्हें दिए जाते हैं. इस तरह पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की शासकीय आयुर्वेद कॉलेज की ये पहल काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details