रीवा। जिले में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लोगों को साफ हवा भी नसीब नहीं हो पा रही है. शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या और कारखानों के धुएं से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. ऐसे में शहर को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्र आगे आए हैं. इन छात्रों ने औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की एक अग्निवेश वाटिका बनाई है. जिसमें ज्योतिषशास्त्र के नवग्रहों के आधार पर एक छोटी सी नवग्रह वाटिका भी शामिल है. छात्रों ने इन पौधों की खूबियां बताईं.
शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह नवग्रहों की शांति से लोगों के जीवन से कष्ट दूर होते हैं, उसी तरह इस वाटिका से भी लोगों को साफ हवा मिलेगी. जिससे उनकी बीमारियां दूर हो सकेंगी. यही इस वाटिका का उद्देश्य है.