रीवा। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अयोध्या पर फैसले का किया स्वागत, शांति बनाए रखने की अपील - ajay singh aydhya hearing
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. वहीं गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर उन्होने टिप्पणी करने से मना कर दिया.
अयोध्या मामले पर देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं. नेताओं के साथ आम लोग भी एक दूसरे को शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया.
इसके साथ ही गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा को लेकर पत्रकारों के द्वारा किए गए सवाल पर उन्होने कहा कि यह सरकार का अपना खुद का निर्णय होता है, जिस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं. सरकार जिसे चाहे उसे सुरक्षा मुहैया कराए, या ना कराए.