मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर और रीवा में चल रहा था नकली नोटों का कारोबार, पुलिस ने बर्स्ट किया रैकेट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 9:30 PM IST

ग्वालियर और रीवा जिले में पुलिस नकली नोट का बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनसे नकली नोट भी बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Police seized fake notes
पुलिस ने बरामद किए नकली नोट

ग्वालियर में नकली नोट बनाने का धंधा

ग्वालियर/रीवा। मध्यप्रदेश के कई जिलों से आपराधिक घटनाएं आना आम बात हो चुकी है. ग्वालियर में पुलिस ने माधवगज इलाके के एक मकान में छापामार कार्रवाई कर 500 और 100 के नकली नोट बरामद किए हैं. वही नोट छापने का सामान भी बरामद किया है(gwalior police seized fake currency). पुलिस ने यह पूरा रैकेट चलाने वाले 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं नकली नोट का यह गोरखधंधा सिर्फ ग्वालियर जिले में ही नहीं संचालित हो रहा था, बल्कि रीवा में भी सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है(rews police caught accused). जिसके पास से 500 रुपए की 74 नकली नोट बरामद हुई है.

ग्वालियर में नकली नोट बनाने का चल रहा था धंधा: ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने माधवगंज थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर थाना क्षेत्र के गुड़ा स्थित कृष्णा कॉलोनी में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये एक मकान के अन्दर जाकर देखा तो वहां पर दो लोग मिले, वहीं कमरे में मिले दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 500-500 के 12 नकली नोट और 100-100 रुपये के 11 नकली नोट जब्त किए (gwalior police seized fake currency). पकड़े गये आरोपी थाना पुरानी छावनी व थाना थाटीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों किराये का कमरा लेकर नकली नोट बनाने का धंधा कर रहे थे.

Indore fraud case: असली के बदले थमाते थे नकली नोट, अरब देशों जुड़े हो सकते हैं आरोपियों के तार, 35 लाख के नकली नोट बरामद

नकली नोट देकर खरीदते थे सामान: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह हर दिन 3-4 हजार रुपये स्कैनर से स्कैन कर बॉण्ड पेपर पर कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालते थे और असली नोट के साइज में काटिंग कर उसे बाजार में चला देते थे. 100 रुपये का नकली नोट वह लोग पुड़िया या बीड़ी लेने में चलाते थे और 500 रुपये के नकली नोट को यह लोग शराब की दुकानों व सब्जी मण्डी में चलाते थे. यह लोग नकली 100 रुपये का नोट देकर 20 रुपये का सामान लेते थे. 500 रुपये के नकली नोट से 50 या 100 रुपए का सामान लेते थे.

रीवा में नकली नोट जब्त

रीवा में भी पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली नोट बनाने का आरोपी:वहीं रीवा में गिरफ्तार एक आरोपी के पास से 500 रुपए की 74 नकली नोट बरामद हुई है. आरोपी के पास बरामद हुई नकली नोट हुबहू असली 500 रुपए की नोट की तरह दिखाई देती है. आरोपी रीवा शहर का ही निवासी है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है. उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को शहर के रेवांचल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि मोहित मिश्रा नाम के व्यक्ति के पास 500 रुपए की नकली नोट है. सूचना मिलते ही एसपी ने तत्काल एडिशनल एसपी व सीएसपी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस की एक टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस की टीम ने आरोपी को नकली नोटो के साथ रेवांचल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया(rews police caught accused make fake notes). आरोपी के पास से 500 रुपए की 74 नकली नोट यानी कि 37 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details