मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा था नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा, एक आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार की देर रात दबिश देते हुए पुलिस की टीम ने नकली सीमेंट बना रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस की टीम ने 400 बोरी नकली सीमेंट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Fake cement factory busted in rewa
नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा था नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा

By

Published : Sep 13, 2020, 4:33 AM IST

रीवा। जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार की देर रात दबिश देते हुए पुलिस की टीम ने नामी कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बना रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस की टीम ने 400 बोरी नकली सीमेंट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

प्रदेश सरकार कालाबाजारी को रोकने लगातार अभियान चला रही है. मगर रीवा जिले में कालाबाजारी करने वालों की होड़ लगी है. साथ ही आईडी अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी देखने को मिल रही है. जिस पर लगातार पुलिस प्रशासन तक रीता के साथ कार्रवाई भी करता जा रहा है. रीवा जिले में अब एक बार सीमेंट की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ में लंबे समय से संचालित नामी कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को लेकर तीन टीमों का गठन किया था. जिन्होंने शुक्रवार की देर रात पहाड़ में संचालित नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री में दबिश दी. जिसमें लोडिंग कर रहे वाहन को 400 बोरी नकली सीमेंट के साथ पकड़ा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details