रीवा। जिले के सिरमौर चौराहा स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर कर्मचारी संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और स्थायी कर्मचारी शामिल हैं. ये हड़ताल प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है.
मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे दैनिक वेतन भोगी और स्थायी कर्मचारी - Public Works Department
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और स्थायी कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. कर्मचारियों ने कहा की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी.
कर्मचारी संगठन की मांगे हैं कि कई दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सुपरवाइजर बनाया गया था और कई सालों तक सुपरवाइजर का वेतन भी मिला. ऐसे कर्मचारियों को नियमित किया गया था, लेकिन वर्तमान में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है, जिन्हें तत्काल बहाल किया जाए. ऐसी ही 10 मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और स्थायी कर्मचारियों ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने और समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी.