मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटा होगा या बेटी बताने का अपराध कर रहा था डॉक्टर, लिंग परीक्षण करते रंगेहाथ गिरफ्तार - एमपी न्यूज

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अग्रवाल नर्सिंग होम के पास बने नर्सिंग होम के मालिक के घर में छापा मारा.टीम ने घर में दबिश देकर डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

डॉक्टर अरुण अग्रवाल

By

Published : Jul 5, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 9:06 PM IST

रीवा। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अग्रवाल नर्सिंग होम के पास बने नर्सिंग होम के मालिक के घर में छापा मारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर अरुण अग्रवाल लिंग परीक्षण करते हुए रंगेहाथ पकड़ा है.

रीवा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को अग्रवाल नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण होने की शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों की शिकायत की जांच करने व सही पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की.

डॉक्टर के घर छापा


योजना के तहत महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने अपनी टीम के साथ नर्सिंग होम पहुंची. आराधना सिंह की टीम में एक महिला प्रेगनेंट थी. प्लान के मुताबिक नर्सिंग होम में वो एक दलाल से मिलीं, जिससे उन्होंने लिंग परीक्षण को लेकर चर्चा की. दलाल ने छह हजार रुपए में लिंग परीक्षण करवाने की बात कही. दूसरे दिन जब महिला अपने बच्चे का लिंग परीक्षण कराने पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम दबिश देकर डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

टीम का कहना है कि सोनोग्राफी मशीन का रजिस्ट्रेशन और उसे चलाने वाले का रजिस्ट्रेशन कलेक्ट्रेट से होता है, लेकिन मशीन और संचालक दोनों का ही रजिस्ट्रेशन नहीं है. पुलिस ने कहा कि मशीन को जप्त किया जाएगा. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 5, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details