रीवा। महिला बाल विकास द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रीवा के टीआरएस कॉलेज के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में दिव्यांग महिलाओं का कुर्सी दौड़ के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' की शपथ दिलाई गई.
रीवा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्रिकेट और दिव्यांग दौड़ का आयोजन - Commissioner Rewa Division
रीवा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दिव्यांग महिलाओं का कुर्सी दौड़ के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया.
अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के एक दिन पहले महिला बाल विकास द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता और दिव्यांग महिलाओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया.
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक भार्गव ने कहा कि किसी भी प्रगतिशील समाज की निशानी महिलाओं के सशक्तिकरण होता है. जिस समाज में महिलाएं जितनी अधिक उन्नत करती हैं ज्ञान की रोशनी से जुड़ती हैं उनके प्रति भेदभाव कम होता है अपराध कम होते हैं वह समाज उतना ही उन्नत व प्रगतिशील माना जाता है.