मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के लिए बनाया गया पार्क विवादों में घिरा, निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - रीवा में बच्चों के लिए बनाया गया पार्क विवादों में घिरा

पार्क जो बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाया जाता है वह अब नगर निगम के लिए परेशानी की वजह बन गया है तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों की मांग है कि इसके बनने से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ उनका मानसिक विकास भी सही ढंग से हो सकेगा

पार्क

By

Published : Jul 24, 2019, 12:37 AM IST

रीवा। बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया पार्क इन दिनों विवादो में घिरा है. नगर निगम के वार्ड संख्या 13 में आम लोगों के लिए बना पार्क जो उनके मनोरंजन के लिए बनाया गया था, इसके निर्माण को लेकर कुछ लोग इसे जनविरोधी नीतियों के विपरीत बताते हुए आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि पार्क को बच्चों के खेलने-कूदने का स्थान बनाया जाना चाहिए.

बच्चों के लिए बनाया गया पार्क विवादों में घिरा

रीवा नगर-निगम में इस तरह के मामले कई बार देखे गए जहां वार्ड के निवासी अपने पार्षद के कामों को लेकर उनकी शिकायत करते नजर आते हैं. फिलहाल वह अपनी मांगों को लेकर रीवा नगर निगम आयुक्त से शिकायत तो कर दी है, लेकिन देखने वाली बात यह यह है कि पार्क के निर्माण में निगम प्रशासन क्या काम करता है.

वार्ड वासियों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अपने समस्त मांगों को लेकर जल्द से जल्द पार्षद की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है. साथ ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द कराने और बच्चों को खेलने-कूदने के लिए ओपन जिम बनाए जाने की मांग की है. लोगों ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उनके द्वारा बनाए गए इस पार्क का उपयोग बच्चों के लिए किया जाना चाहिए ना कि अन्य कामों के लिए होना चाहिए।

ABOUT THE AUTHOR

...view details