रीवा। शहर में 37 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है. जिसके लिए शहर के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सिटी संभाग में 500 से ऊपर जितने भी बकायेदारों के द्वारा बिजली के बिल का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि अब कोई नोटिस से जानकारी नहीं दी जाएगी, इसके लिए विद्युत विभाग के सिटी डिवीजन ने कमर कस ली है.
रीवा : बिजली बिल हो बकाया तो जल्दी करें भुगतान, नहीं तो काटा जाएगा कनेक्शन
रीवा संभाग में 37 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है. वहीं 500 से ऊपर बिल बकायदारों के कनेक्शन काटे जाने की बात कही जा रही है, जिसके लिए अब नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, सीधे कनेक्शन काटा जाएगा.
बिजली बिल भरो नहीं तो काटा जाएगा कनेक्शन
कार्यपालन यंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संभाग में 15 करोड़ का वसूली का टारगेट दिया गया है. शहर में 70 हजार उपभोक्ता कनेक्शन धारी है, कनेक्शन काटने से बचने के लिए बिजली उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान करें साथ ही बिल का पार्ट पेमेंट भुगतान नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Mar 6, 2020, 8:55 PM IST