रीवा। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में स्थित शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को आज जिला प्रशासन मुक्त कराने पहुंचा था. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले को विरोध का सामना करना पड़ गया. अतिक्रमणकारी के पक्ष में भाजपा नेता व पूर्व महापौर भी वहां पहुच गए और सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने कार्रवाई करने से मना कर दिया. जिसके बाद कुछ घंटे के लिए प्राशनिक अमले की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद निगम प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ गई और घंटों की मशक्कत के बाद शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया.
अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक दस्ता
सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत संजयनगर में स्थित योगेंद्र सिंह पटेल के द्वारा शासकीय जमीन में अवैध कब्जा कर लिया गया था. जिसका विरोध सोसायटी की लोगों ने कई बार किया. कब्जाधारी योगेंद्र पटेल ने वर्ष 2013 से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करना शुरू किया था. आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन दबंगई के चलते अतिक्रमण करने वाले पर कोई कार्रवाई नही हो पाई. जिसका विरोध करते हुए पिछले वर्ष सोसाइटी के लोग 7 दिनों तक धरने पर बैठे रहे और दबंगई व रसूखदारी के चलते अतिक्रमणकारी योगेंद्र सिंह पटेल शासकीय भूमि सहित सोसायटी के आम रास्ते पर लगातार अवैध निर्माण कराता चला गया.
पढे़ं-अपराधी ने सरकारी जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण, प्रशासन ने हटाया