मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से परेशान हो रहे लोग

संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. एक ही काउंटर होने से भीड़ उसी पर जमा होती है. जिससे कई बार धक्का मुक्की की स्थिती बन जाती है.

संजय गांधी अस्पताल

By

Published : Aug 10, 2019, 8:43 PM IST

रीवा। शहर के संजय गांधी अस्पताल में इन दिनों इलाज को लेकर भारी संख्या में मरीजों का आना जाना हो रहा है. जिसके चलते अस्पताल में भीड़ बढ़ रही है. अब लोगों को पर्ची बनवाने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन कई दिनों से केवल दूसरे काउंटर खोलने की बात कर रहा. लेकिन अबतक काउंटर नहीं खोले गए हैं.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
अस्पताल में मरीजों की भीड़ ज्यादा है ऐसे में पर्ची बनवाने को लेकर परेशानियां भी बढ़ रही हैं. जांच की पर्ची के लिए जमकर धक्का-मुक्की हो रही है. संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती और जांच की पर्ची के लिए दो काउंटर संचालित हैं. ओपीडी के समय यहां भीड़ बढ़ती है. अस्पताल में जांच के लिए, मरीजों को भर्ती कराने जैसे कामों के लिए पर्ची बनाई जाती है और पर्ची बनवाने के दौरान मशक्कत का सिलसिला लगभग दो बजे तक चलता है.

महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर के बोर्ड लगे हैं. लेकिन भीड़ के चलते यह रूल फॉलों नहीं हो रहा है. यहां महिला और पुरुष एक साथ पर्जी बनवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं. डॉक्टर्स जल्द अस्पताल परिसर में पर्ची बनवाने और काउंटर लगावाने की बात करते है. वहीं सीएमओ से बात हुई तो उन्होंने जल्द से जल्द काउंटर खुलवाने की बात करते हुए मामले से चुप्पी साध ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details