रीवा। संजय गांधी हॉस्पिटल में कैदी का इलाज करवाने पहुंचे सीधी जिले का एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त नजर आया. सुकलाल मांझी अस्पताल के गेट पर बैठकर हंगामा कर रहा था.
शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने अस्पताल में किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल - mp police
रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त नजर आया. जहां वो अस्पताल के गेट पर बैठकर हंगामा कर रहा था.
पुलिसकर्मी सभी को बार-बार बता रहा था कि वह सीधी जिले से कैदी का इलाज करवाने आया है, पुलिसकर्मी को शराब का नशा इतना ज्यादा था कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. एएसआई अपना नाम सुकलाल मांझी बता रहा है.
एक ओर रीवा आईजी के निर्देशन में पुलिस विभाग के द्वारा पूरे संभाग में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सीधी जिले में पदस्थ एएसआई के द्वारा रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल में ड्यूटी के समय नशे में चूर होकर हंगामा करता नजर आ रहा है.