रीवा। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के पंजीयन की धीमी प्रगति वाले जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 7 लाख से अधिक भू-स्वामियों का पंजीयन किया जाना है. अभी तक 10% भू-स्वामियों का पंजीयन भी पूरा नहीं हो सका.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में लापरवाही बरतनी पड़ेगी भारी, सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के पंजीयन में कोई भी कोताही अब नहीं बर्दाश्त की जाएगी. ऐसा करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी तक 10% भू-स्वामियों का पंजीयन भी पूरा नहीं हो सका है.
कलेक्टर कार्यालय, रीवा
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्रगति बढ़ाने के लिए जिले की सभी तहसीलदार को पत्र भेजा है. जिला स्तर पर नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान ने बताया कि पिछले 8 दिनों के अन्दर जो प्रगति हुई है, वो संतोषजनक नहीं है. सभी SDM, तहसीलदारों को समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.