रीवा। जिले के सिमौर में आपसी रंजिश को लेकर वृद्ध दंपति के साथ मारपीट कर घर को आग लगाने का मामला सामने आया है. घर में आग लगने से रोजमर्रा की चीजें जलकर खाक हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
रीवा: आपसी रंजिश में वृद्ध दंपति से मारपीट, घर में आग लगाकर की जान से मारने की कोशिश - रीवा
सिमौर में आपसी रंजिश में गांव के ही एक युवक ने वृद्ध दंपति के घर में घुसकर मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पीड़ित के मुताबिक गांव के ही एक युवक ने उनके घर में जबरजस्ती घुसकर पहले वृद्ध दंपति के अपशब्द कहे और मारपीट की, उसके बाद घर को आग लगा दिया. पीड़ित का कहना है कि किसी तरह घर का दरवजा बंद कर अपनी जान बचाई. पीड़ित का कहना है कि पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है.
वहीं घर में आग लगी देखने से आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. स्थानिय लोगों ने घर में लगे आग को बुझाकर वृद्ध दंपति की जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि रोजमर्रा की चीजें जलकर खाक हो गई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है.