रीवा। सोहगी पहाड़ के पास बसों और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. 20 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा, 50 लोग घायल - 50 लोग घायल
रीवा में बड़ा हादसा हुआ है. बसों और ट्रक की टक्कर में तकरीबन 50 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बस और ट्रक की टक्कर
हादसा सोहगी थाने का में हुआ है. बताया जा रहा है कि राधावल्लभ ट्रेवेल्स की बस में सवार होकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन से तीर्थ यात्री इलाहाबाद जा रहे थे. इसी दौरान सोहगी पहाड़ के पास हादसा हो गया. बस में तकरीबन डेढ़ सौ लोग सवार थे.
Last Updated : Aug 30, 2019, 11:45 AM IST