रीवा। जिले के रामपुर गांव में मध्याह्न भोजन खाने से करीब 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत ठीक है, लेकिन घटना के बाद रीवा कलेक्टर ने मध्याह्न भोजन बनाने वाली समिति के संचालक को हटाने के निर्देश दिए हैं.
रीवाः मध्याह्न भोजन खाने से 100 बच्चे बीमार, मचा हड़कंप - rewa news
रीवा जिले के रामपुर गांव में मध्याह्न भोजन खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल में ताला बंद कर दिया और खूब हंगामा किया.
इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. जैसे ही परिजनों को बच्चों के बीमार होने की खबर लगी वह तुरंत स्कूल पहुंच गए. इसके बाद तुरंत ही बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस धटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल में ताला डाल कर हंगामा शुरु कर दिया और दोषियों पर कारवाई की मांग की है.
प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. घटना के बाद कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन बनाने वाली समिति संचालक को निष्कासित कर दिया है और अन्य दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है.