मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात लोगों ने खोले गेट, हजारों लीटर बहा पानी

बोरखेड़ी गांव स्थित शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात लोगों ने गेट खोल दिए, जिससे हजारों लीटर पानी बह गया.

dam built on Shipra river
डैम के गेट खोले

By

Published : Apr 13, 2020, 9:07 PM IST

रतलाम। आलोट विकासखंड के बोरखेड़ी गांव स्थित शिप्रा नदी पर किसानों की सिंचाई के लिए जलस्तर बढ़ाने की उद्देश्य से सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए डैम के अज्ञात लोगों द्वारा गेट खोल दिए गए, जिससे हजारों लीटर पानी बहकर तेजी से निकल रहा है, जिससे आसपास के किसानों की चिंता बढ़ गई है.

शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात व्यक्तियों ने खोले गेट

किसानों का कहना है कि डैम के पानी से फसलों की सिंचाई करते थे. डैम का पानी बह जाने से फसलों की ग्रीष्म काल में सिंचाई कैसे करेंगे. पानी की बर्बादी होने से किसानों को फसलों के नुकसान की भी चिंता सता रही है. बीती रात जेसीबी के जरिए गेट खोले गए थे.

हजारों लीटर बहा पानी

गेट खुलते ही डैम में से तेज पानी का बहाव शुरु हो गया है. पिछले साल भी डैम के अज्ञात रेत माफियाओं द्वारा गेट खोल दिया गए थे. इस बार सिंचाई विभाग द्वारा गेट के मैन्युअल को भी चेंज कर दिया गया था, बावजूद इसके मैन्युअल को तोड़कर गेट खोले गए.

एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि रेत माफिया द्वारा ही गेट खोलने की जानकारी मिली है. सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री हरकिशन मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही एसडीओ जावरा को सूचना दी गई. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अब डैम से पानी रोकने का प्रबंध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details