रतलाम। जिले में दो और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई. शहर के रानीपुरा क्षेत्र और शिवनगर क्षेत्र के रहने दो लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन क्षेत्रों को नया कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद जिले में अब कुल सात कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.
रतलाम में मिले कोरोना के दो नए मरीज, मेडिकल कॉलेज में करवाया गया भर्ती - कोरोना के दो नए मरीज मिले रतलाम में
रतलाम जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, दोनों मरीजों को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रतलाम में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
दोनों मरीजों का उपचार रतलाम मेडिकल कॉलेज में शुरु करवाया गया है, जहां दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. आज सुबह भोपाल से दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रानीपुरा क्षेत्र का 50 वर्षीय व्यक्ति पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था, वही शिवनगर क्षेत्र में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों का इलाज शुरु कर दिया गया है.
रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. शहर में दो और मरीज मिलने के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है. जिन जगहों पर नए मरीज मिले हैं, वहां सख्ती बढ़ा दी गई है और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.