रतलाम।मध्यप्रदेश में नगर निगम के चुनाव की तारीख भले ही टल गई हो, लेकिन नगर निगम और लोकल बॉडी के चुनाव की तैयारी जारी है. रतलाम में जनता और नेताओं को नेतागिरी गुर सिखाने वाली संस्था में इन दिनों भविष्य की महिला पार्षदों को आदर्श नेता बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है और वो भी बिलकुल फ्री. यह प्रदेश की एक मात्रा ऐसी क्लास है जिसका उद्देश्य है जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता, जानकार बन सके और कोई उन्हें बेवकूफ बनाकर गुमराह नहीं कर सके. जिन लोगों को स्थानीय चुनाव लड़ना है उन लोगों को ये क्लास दी जा रही है.
भविष्य के जनप्रतिनिधि का लिए नेतागिरी की कक्षा
जिन लोगों को नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और ग्राम पंचायत के चुनाव लड़ने है. भविष्य का नेता बनना है और जिन नेताओं को और अधिक परिपक्व बनना है. वे लोग इस क्लास को ज्वाइन कर सकते है. इस क्लास का उद्देश्य सिर्फ इतना है की जनप्रतिनिधियों को जानकार बनाना और भविष्य के जमीनी लीडर तैयार करना. जिनकी सिफारिशों पर जनता के लिए योजनाए बन सके और जो पूरी तरह से हर मामले में विशेषज्ञ हो. इस क्लास की शुरुआत में शहर के आम नागरिक के साथ ही भावी नेता और पार्षद इस क्लास को ऐच्छिक तौर पर ज्वाइन कर रहे थे. जिसके बाद अब शहर की क्रेडाई संस्था ने नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त भावी महिला पार्षदों को तैयार करने के लिए विशेष क्लासेस का इंतजाम किया है.