रतलाम| आलोट समीपस्थ में शुक्रवार दोपहर बकरी चराने गई एक बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई. थाना प्रभारी दीपक सेजवा ने बताया कि 15 वर्षीय राधा शुक्रवार दोपहर बकरी चराने निकली थी. दादा नानूराम के अनुसार राधा खेत पर बने कुएं के आसपास बकरी चरा रही थी. थोड़ी देर बाद राधा वहां पर नजर नहीं आई . गांव में भी नहीं मिलने पर फिर से कुएं पर आसपास तलाश किया और कुएं में झांक कर देखा तो राधा की चप्पल कुएं में तैरती हुई नजर आई. गांव वालों की मदद से राधा को कुएं से बाहर निकाला गया.
कुएं में गिरने से बालिका की मौत, बकरी चराने गई थी बच्ची, जांच में जुटी पुलिस - उप निरीक्षक
रतलाम 15 वर्षीय बच्ची की कुएं में गिरने से मौत. बकरी चराते समय हुआ हादसा .
कुएं में गिरने से बालिका की मौत
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक पंकज राजपूत ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल आलोट पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया. पुलिस जांच मे जुटी है हालांकि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है.