रतलाम।जिले के सालाखेड़ी क्षेत्र में आज एक युवक गैस चूल्हा भभकने से बुरी तरह जल गया. युवक के शरीर पर लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के शरीर से आग की लपटें निकल रही हैं. चलकर आ रहे युवक को देख लोग शोर मचाने लगते हैं, कोई भी जल्द आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. गंभीर रूप से झुलसे सुनील को जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
हादसे कि यह दिल दहलाने वाली तस्वीर रतलाम के सालाखेड़ी गांव से सामने आई है. यहां रहने वाला 21 वर्षीय सुनील पिता छगनलाल गामड़ आज एक हादसे का शिकार हो गया. सुनील चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाकर कर शौच के लिए गया था, जब वापस लौट कर उसने माचिस जलाई तो गैस भभक गई और वो आग की चपेट में घिर गया. दरअसल गैस बुझने कि वजह से गैस कमरे में भर गई और जब दोबारा उसने गैस जलाने कि लिए माचिस जलाई तो वह खुद आग के शोलों से घिर गया. खुद को बचाने के लिए वह जलता हुआ ही सड़क पर आ गया, लेकिन जिसने भी उसकी यह हालत देखी उनके मुंह से चीख निकल गई. पूरा शरीर आग के शोले में तब्दील हो गया था.
- आग बुझाकर लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
कपड़ों से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने बचाने की हिम्मत जुटाई और आग बुझाने की कोशिश की. आसपास के लोग घर से चादर लेकर आए और आग बुझाई. सुनील को घायल अवस्था में जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. बहरहाल जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जारी है. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस घायल के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.