मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने गये दस्ते पर लगाया महिलाओं से अभद्रता का आरोप, शिकायत दर्ज

रतलाम के सालाखेड़ी में अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.

ratlam

By

Published : Jul 3, 2019, 11:28 PM IST

रतलाम। अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. दिलीप नगर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने गए निगम कर्मचारियों और रहवासियों के बीच विवाद हो गया. निगम के उपयंत्री ने रहवासियों पर घेराव करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

अमले पर लगाया महिलाओं से अभद्रता का आरोप

रतलाम के दिलीप नगर, बजरंग नगर और होमगार्ड कॉलोनी में शासकीय और निजी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायतें लंबे समय से नगर निगम अधिकारियों को मिल रही थी. नगर निगम के उपयंत्री बृजेश कुशवाह निगम अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का निगमकर्मियों से विवाद हो गया.

मामला बढ़ने पर दिलीप नगरवासियों ने सालाखेड़ी चौकी पहुंचकर निगम कर्मचारियों द्वारा बिना सूचना के कार्रवाई करने और घर में घुसकर बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज कराई तो निगम के उपयंत्री ने भी सालाखेड़ी चौकी पहुंचकर रहवासियों के खिलाफ घेराव करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details