रतलाम। ग्राम पाल नगरा में एक किसान की 3 साल की बच्ची स्वयं के खेत पर खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में जा गिरी. परिजन उसे तत्काल शासकीय चिकित्सालय आलोट लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टर रोहित चौधरी ने उसे मृत घोषित किया है.
खेलते-खेलते बच्ची ने मौत को गले लगा लिया - ratlam
ग्राम पाल नगरा में एक किसान की 3 साल की बच्ची खेत पर खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में जा गिरी,जिससे उसकी मौत हो गई है.
बच्ची गड्ढे में गिरी
जानकारी के अनुसार विक्रम की पुत्री किरण अपने भाई के साथ गांव के पास ही खेत पर गई थी. दोपहर 3:30 बजे करीब खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई है. आलोट पुलिस ने मर्ग कायम किया है तथा मृतक बालिका का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल आलोट में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.