मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दस साल की अदिति ने पेश की मिसाल, एसडीएम को सौंपी गुल्लक की राशि - MP Hindi News

जावरा शहर के ईदगाह रोड पर अपने मामा के यहां रहने वाली एक दस साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर कोरोना के खिलाफ जंग में उपयोग करने के लिए  एसडीएम राहुल नामदेव को विश्राम गृह पहुंचकर 5 हजार 5 सौ पचपन रूपये दान कर मानवता की मिसाल पेश की है.

Aditi set the example of humanity
अदिति ने पेश की इंसानियत की मिसाल

By

Published : Apr 24, 2020, 11:59 PM IST

रतलाम। देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के कारण परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिए समाज के हर समुदाय से लोग आगे आ रहे हैं. अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में जावरा शहर के ईदगाह रोड पर अपने मामा के यहां रहने वाली एक दस साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर जमा की राशि कोरोना के खिलाफ जंग में उपयोग करने के लिए एसडीएम राहुल नामदेव को विश्राम गृह पहुंचकर 5 हजार 5 सौ पचपन रूपये दान कर मानवता की मिसाल पेश की है. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

अदिति ने पेश की इंसानियत की मिसाल

दरअसल, कोरोना महामारी के इस दौर में जब शासन और प्रशासन को आर्थिक सहयोग की दरकार है. जिसमें शहर के कई समाजसेवी अपना-अपना योगदान दे रहे हैं. इसी बीच जावरा शहर के ईदगाह रोड पर अपने मामा के यहां रहने वाली एक 10 साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर जमा की राशि अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव को विश्राम गृह पहुंचकर दान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details