रतलाम। भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों ने काफी उत्साह देखा गया. आलोट सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के लिए 60 साल के बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा.
प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने बताया कि आलोट सरकारी अस्पताल में 45 से 60 साल की आयु वाले ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए प्राथमिकता दी गई, जो हाई ब्लड प्रेशर शुगर जैसी बीमारी से ग्रसित थे.