मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, पहले दिन 150 लोगों को लगा टीका - कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा. शाम 5 बजे तक करीब 150 लोगों को टीका लगवाया.

Second phase of corona vaccination
कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

By

Published : Mar 2, 2021, 3:42 PM IST

रतलाम। भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों ने काफी उत्साह देखा गया. आलोट सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के लिए 60 साल के बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा.

प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने बताया कि आलोट सरकारी अस्पताल में 45 से 60 साल की आयु वाले ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए प्राथमिकता दी गई, जो हाई ब्लड प्रेशर शुगर जैसी बीमारी से ग्रसित थे.

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: सांसद और पूर्व मंत्री ने लगवाया टीका

टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 1 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया, जिसमें 60 साल और उससे अधिक आयु वाले लोगों ने उत्साह दिखाया. शाम 5 बजे तक करीब 150 लोगों को टीका लग चुका था. कोविड सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी दिनेश जोशी, यशवंत सिंह सोलंकी, प्रमिला धुर्वे, रीना मेहरा, जानी कुंवर, शिवपाल सिंह, सोलंकी नवीन कमरिया और बेलिम चौहान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details