रतलाम। स्कूली बसों की रफ्तार और सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूल वैन सड़क पर तेजी से फर्राटे भर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सागोद रोड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां दो स्कूल छात्र घायल हो गए हैं. वैन में 16 बच्चे सवार थे, जबकि स्कूल प्रबंधन से कोई जिम्मेदार बच्चों का हाल जानने अस्पताल नहीं पहुंचा.
स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार वैन पलटी, घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भागा चालक
सागोद रोड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयासागोद रोड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.
रतलाम में बच्चों को लेकर जाने वाला स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं. घटना के बाद स्कूल वैन चालक बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गया. निजी स्कूल प्रबंधन ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. सूचना मिलने के बाद डीडी नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गनीमत रही की तेज गति से दौड़ रही ओवरलोड स्कूल वैन के पलटने से बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, जबकि कलेक्टर ने दो दिन पहले ही स्कूल प्रबंधन और आरटीओ को स्कूल बसों की रफ्तार और सुरक्षा मानकों संबंधित सख्त निर्देश जारी किये थे.