खरगोन। जिले में इन दिनों शीतलहर का सितम जारी है. ऐसे में जिले में आए मुसाफिरों और गरीबों के लिए बनाए ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने रैन बसेरे की सुविधा हर जिले में उपलब्ध कराई है. ईटीवी भारत ने इस रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान यहां ठहरे लोग इस सुविधा से खुश नजर आए.
रैन बसेरे का रियलिटी चेक, सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए लोग
ठंड से बचने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रशासन ने रैन बसेरे की सुविधा दी है. इन रैन बसेरों की सुविधाओं का रियलिटी टेस्ट ईटीवी भारत की टीम कर रही है. बीती रात खरगोन में रैन बसेरे का रिटलिटी चेक किया.
जिला अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा पर ईटीवी भारत की टीम ने जब रियलिटी चेक किया तो यहां मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन ने ठंड से बचने के लिए यहां अच्छी सुविधा दी है. यहां पर ठंड से बचने के लिए बिस्तर, कंबल और अलाव की भी सुविधा मुफ्त में मिली है.
एक मजदूर संतोष ने बताया कि इस कमरे में अभी हम दो लोग हैं, यहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. वहीं दूसरे कमरे में रह रहे बाहर से आए छह मजदूरों ने बताया कि यहां पर बिजली पानी सहित सभी तरह की सुविधाएं हैं. किसी तरह की समस्या नहीं है.