रतलाम। कोरोना महामारी के चलते हर किसी के सामने आर्थिक संकट शैतान की तरह मुंह बाये खड़ा है. इस दौरान पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के राजस्व में वृद्धि हुई है. पश्चिम रेलवे मंडल वर्तमान वित्तीय वर्ष में करीब 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व अर्जित कर चुका है. अब भी इस वित्तीय वर्ष को पूरा होने में दो महीने का समय बाकी है, रेलवे को ये आय कोरोना महामारी के दौरान माल भाड़े और विशेष ट्रेनों के संचालन से हुई है.
भय्यूजी महाराज सुसाइड केस: सेवादार शरद-विनायक और केयरटेकर पलक को 6-6 साल की सजा
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कमाई
पश्चिम रेलवे लगातार राजस्व बढ़ाने के जतन कर रहा है. इस वर्ष पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि (Ratlam Railway Zone broke record last year) हुई है. इस वर्ष करीब ₹1700 करोड़ की आय हुई है, यह आय पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार रेलवे द्वारा चलाई जा रही मालवाहक ट्रेन और विशेष ट्रेनों के संचालन से रेलवे को अच्छा मुनाफा हुआ है और रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है.